Thu. Nov 14th, 2024

राष्ट्रीय शीतकालीन खेल: औली स्लोप पर खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

औली में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में खिलाड़ियों ने औली स्लोप पर खूब दमखम दिखाया। पहले दिन उत्तराखंड, सेना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर ने गोल्ड मेडल जीते। पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग की चार प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और बिहार के खिलाड़ी शामिल थे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अल्पाइन स्कीइंग के तहत जायंट सलालम प्रतियोगिता हुई। जायंट सलालम रेस के पुरुष वर्ग में कुल 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सेना ने तीनों पदक अपने नाम किए। सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरुंग ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि आसिफ इजाज ने सिल्वर और सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीता। सेना के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सेना के चीफ कोच सूबेदार नदीम इकबाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

दूसरी प्रतियोगिता अल्पाइन स्कीइंग महिला वर्ग की जायंट सलालम में हिमाचल की टीम का दबदबा रहा। इसमें तीनों मेडल हिमाचल के खिलाड़ियों ने जीते। इसमें हिमाचल की अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने स्वर्ण, संध्या ठाकुर ने रजत और तनुजा ठाकुर ने कांस्य पदक जीतकर अपने प्रदेश का नाम पदक तालिका में दर्ज किया।

अंडर 21 महिला वर्ग की रेस में उत्तराखंड की मानसी फरस्वाण ने स्वर्ण, जम्मू कश्मीर के हाया मुजफ्फर ने रजत और दिल्ली की रिया ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। सोमवार को आखिरी मुकाबला अल्पाइन जायंट सलालम पुरुष अंडर 21 वर्ग का हुआ, जिसमें जम्मू कश्मीर के शोएब राशीद ने गोल्ड, बिहार के सुमिथ महंत ने रजत और हिमाचल प्रदेश के कृति कृष्णा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

किस दिन कौन सी होगी प्रतियोगिता 
– सात फरवरी को उद्घाटन समारोह के बाद अल्पाइन स्कीइंग-जायंट सलालम।
– आठ फरवरी को अल्पाइन स्कीइंग जायंट सलालम, स्नोबोर्ड सलालम।
– नौ फरवरी को स्नोबोर्ड सलालम के बाद समापन समारोह

इन वर्गों में ये होंगी प्रतियोगिताएं
– अल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। इसमें सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष, जूनियर अंडर 21 आयु वर्ग, जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग, सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग और सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता होगी। जबकि स्नोबोर्ड के तहत सीनियर वर्ग की महिला-पुरुष की सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। जबकि अंडर 19 आयु वर्ग और 17 आयु वर्ग के बीच भी मुकाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *