शिविर:फूड लाइसेंस शिविर 9 को
करौली खाद्य पदार्थ बेचने व बनाने वालों को सरकार की ओर से लाइसेंस की अनिवार्यता के अंतर्गत फूड लाइसेंस बनाने संबंधी शिविर का आयोजन स्वास्थ्य भवन परिसर में 9 परवरी को आयोजित किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश चंद मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले व बनाने वालों को फूड लाइसेंस की अनिवार्यता होगी। जिस के संबंध में खाद्य पदार्थ व्यापारियों व संगठनों को अवगत कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि एफएसओ जगदीश प्रसाद गुप्ता की ओर से व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क कर बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जिसमें व्यापारिक संगठन से रामेश्वर गुप्ता व किराना संघ से राजेश पंसारी की मौजूदगी में रिटेल और थोक विक्रेताओं को फूड लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी किराना,स्टोर, कैटरिंग, हलवाई ,दूध विक्रेता, दूधिया, चाट संबंधित,फल -सब्जी ठेला लगाने वाले, रेस्टोरेंट, केमिस्ट और अनाज संबंधित कार्य करने वालों को फूड लाइसेंस की आवश्यकता होगी।