आयुर्वेदिक औषधालय में स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन, विभिन्न रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा जांच एवं उपचार
कोटपूतली विराटनगर क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पावटा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी डॉ नाहर मल यादव ने बताया कि ब्लॉक पावटा स्तर पर नियमित जांच एवं रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से जांच एवं उपचार किया जाएगा।
शिविर का आयोजन 9 फरवरी, 9 मार्च, 6 अप्रैल, 11 मई, 8 जून और 6 अगस्त को किया जाएगा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष विभाग की 12 जनवरी 2022 को आयोजित बैठक के अंतर्गत विभागीय चिकित्सकों द्वारा ब्लॉक स्तर पर नियमित जांच एवं निदान शिविर के आयोजन के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए थे।
निर्देशों के अंतर्गत जयपुर क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पर नियमित जांच एवं निदान शिविर आयोजित करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक दलों का गठन किया गया है। गठन के अंतर्गत आमेर, गोविंदगढ़, शाहपुरा, कोटपुतली, पावटा, विराटनगर, जमवारामगढ़ और आंधी है।