उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से राहत, मैदानों में कोहरा बढ़ा रहा दुश्वारी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा हुआ है और कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मैदानों में कोहरे के कारण दुश्वारियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बेहद हल्की
बीते दिनों उत्तराखंड में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम शुष्क हो गया है। ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिल रही है। जिससे अधिकतम तापमान में इजाफा होने लगा है। हालांकि, सुबह-शाम अब भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण सुबह के समस्या जनजीवन प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में कमजोर पड़ गया है। जिससे आसमान साफ है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि, बुधवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। लेकिन, ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है और तापमान में इजाफा होने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे की मार जारी रहेगी।