चिड़ावा मौसम अपडेट:देर रात से बारिश का दौर जारी, रात को बदला मौसम, सर्दी और बढ़ी
चिड़ावा चिड़ावा व आसपास के क्षेत्र में रात में अचानक मौसम ने पलटी खाई। आसमान में बादल छा गए और देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है।
कभी तेज तो कभी धीमी बारिश से मुख्य रास्तों पर पानी जमा हो गया। निचले इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने बारिश की सम्भावना पूर्व में ही जाहिर कर दी थी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। इससे पूर्व दो दिन में तापमान काफी बढ़ गया था।