निर्देश:उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश
करौली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत संस्थान स्तर सत्र 2021-22 के लंबित आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस संबंध में उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानांे के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि अपने स्तर पर लंबित समस्त आवेदनों को निस्तारित करते हुए जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग करौली को प्रेषित करें। जिससे वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति को मद्देनजर रखते हुए सभी छात्रों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत समय पर लाभान्वित किया जा सके।