Tue. Apr 29th, 2025

पिछले साल से 11 करोड़ ज्यादा बजट:रतनगढ़ पालिका का 111 करोड़ का बजट पारित, नाली व सड़कों पर 15 करोड़ खर्च होंगे, मिनी स्टेडियम बनाएंगे

चूरू नगर पालिका सभागार में मंगलवार को मंडल की बजट बैठक पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। ईओ डॉ. सहदेव चारण ने वर्ष 2022-23 के लिए 111 करोड़ 69 लाख 17 हजार रुपए का बजट रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11 करोड़ रुपए अधिक है। पालिका के लिए बनेगा नया भवन, हनुमानप्रसाद पौद्दार की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण होगा

करीब एक घंटे तक चली बैठक में शहर के विकास के लिए पक्ष व विपक्ष के सभी पार्षद लामबद्ध दिखाई दिए। पार्षद रामकिशन माटोलिया ने शहर के बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन पर तिरंगा लगाने की मांग की। वहीं कई पार्षदों ने शहर की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए उनके निस्तारण की मांग की। पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं व सुझावों को पालिकाध्यक्ष ने सुना तथा बजट में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से पालिका मंडल शहर के विकास को गति प्रदान करेगा। बैठक के दौरान लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान, पार्षद राकेशकुमार, अजीतसिंह, अरविंद चाकलान, शशिकुमार गौड़, ममता सैनी, सोनू सैनी, नसीम, मोहम्मद अब्बास, नेमीचंद, वीणा कुमारी, हाजरा, रेखा, श्रवण सैनी, किरण कंवर, राजेश गहलोत, दिनेश कुमावत, बेगम बानो, अकरम, लालचंद प्रजापत, नूर मोहम्मद, खिराज, इंद्रादेवी, नंदकिशोर भार्गव, मनीषकुमार, प्रहलाद भार्गव, रामगोपाल चौधरी, संयोगिता स्वामी, आरती महर्षि आदि मौजूद थे।
बजट में शहर के 9 प्रमुख कामों पर फोकस
बजट में शहर में नौ प्रमुख कामों व निर्माण पर फोकस किया है। पालिकाध्यक्ष अर्चना ने बताया कि पालिका के नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें इस तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। गुंसाईधोरा के पास मिनी स्टेडियम, मैरिज गार्डन व पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। रेलवे क्लब के पास मैरिज गार्डन व पार्क का निर्माण होगा। शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों व स्टेशन रोड पर डिवाइडर बनाकर रोशनी व्यवस्था की जाएगी। एक रैन बसेरा का और निर्माण करवाया जाएगा।

नेहरू स्टेडियम के सौंदर्यीकरण पर भी फोकस रहेगा। स्टेशन सड़क स्थित भाईजी हनुमानप्रसाद पौद्दार की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण होगा। वार्डों में सड़क व नाली के दुरूस्तीकरण पर 15 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *