प्रशासन शहरों के संग अभियान:नगरपालिका ने बस स्टैंड पर 40 दुकानदारों को पट्टे दिए
चूरू नगर पालिका की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को पट्टों का वितरण किया गया। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में बस स्टैंड पर हुए कार्यक्रम में पालिका मंडल के एक वर्ष पूर्ण होने पर बस स्टैंड की 40 दुकानों के मालिकों को उनकी दुकानों का पट्टा देकर स्वामित्व प्रदान किया। दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, पार्षद राजेश गहलोत, मनीष कंवल, रामकृष्ण माटोलिया, श्रवण सैनी, दिनेश कुमावत, अनिल सियोता, फारूक, संजय मुरारका, राजकुमार रिणवां, प्रमोद इंदौरिया, संजय बारी, भींवराज प्रजापत आदि उपस्थित थे।