Thu. Nov 7th, 2024

रेलवे जंक्शन का निरीक्षण:जयपुर से स्पेशल कोच से बांदीकुई पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बांदीकुई जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र कुमार बुधवार दोपहर स्पेशल कोच से बांदीकुई जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने करीब एक घंटे तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया अधिकारियों को निर्देश दिए।

जंक्शन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक ने सबसे पहले यहां स्थित टावर का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइन चेंज पॉइंट की बारीकी से जांच की। इसके बाद वे टावर पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को देखा। मंडल रेल प्रबंधक ने बांदीकुई जंक्शन के सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया।

ओवरब्रिज के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से यहां पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का ध्यान रखने और साफ सफाई पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने जंक्शन पर करीब 15 दिन से बंद पड़े ओवरब्रिज निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली, और शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन द्वितीय प्रवेश द्वार को भी देखा और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

वही मंडल रेल प्रबंधक के दौरे को लेकर जंक्शन पर स्थानीय रेल अधिकारी सुबह से मुस्तैद नजर आए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक उमेश शर्मा आरपीएफ थाना अधिकारी बी पी सैनी सहित अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र कुमार बुधवार को जयपुर डिवीजन के बस्सी ,दोसा ,बांदीकुई एवं अलवर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए जयपुर मुख्यालय से निकले थे।

सफाई पर रहा विशेष ध्यान

मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण से पहले स्थानीय रेल प्रशासन का जंक्शन पर सफाई व्यवस्था में विशेष ध्यान रहा।करीब 8 महीने पहले मंडल रेल प्रबंधक यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई थी साथ ही सफाई कार्य से जुड़े अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए थे ।ऐसे में इस बार सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं रहे इसे लेकर अधिकारी अलर्ट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *