वनों की रक्षा करना मानव और वन्य जीवों के लिए जरूरी
लैंसडौन रेंज की ओर से वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित गोष्ठी में लोगों से जंगलों की सुरक्षा को लेकर अपील की गई। मंगलवार को फरसूला वन परिसर में वनाग्नि सप्ताह के समापन पर हुई गोष्ठी में डीएफओ अमरेश कुमार ने लोगों को जंगल के लाभ और आग लगने पर नुकसान की जानकारी दी। कहा कि वन धरती का गहना है। इनकी रक्षा मानव वन और वन्य जंतुओं के अस्तित्व के लिए जरूरी है। उन्होंने लोगों से वन की सुरक्षा में वन कर्मियों का सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर एसडीओ दिनेश घिल्डियाल, रेंज अधिकारी पूनम कैंथोला, प्रवीन सिंह और विनोद कुमार सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।