स्वास्थ्य शिविर:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन चार स्थानों पर
करौली। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन बुधवार को करौली,सपोटरा,हिंडौन व टोडाभीम ब्लॉक में आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश चंद मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर ब्लॉक करौली में ग्राम पंचायात कोटा छाबर की पीएचसी पर, हिंडौन में ग्राम पंचायत गावडा मीना के जीएसएसएस पर, सपोटरा में सीएचसी करणपुर में व टोडाभीम ब्लॉक में मन्नौज के सी.सै. स्कूल में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपचार और परामर्श सेवाएं उपलब्ध है। जिसमें फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। टेलीकन्सल्टेशन ई- संजीवनी के माध्यम से ईएनटी,चरम रोग,मनोरोग,अस्थि रोग सेवाओं सहित सुपर स्पेशिललिटी न्यूरोलॉजी,कार्डियाल ॉजी,नेफ्रालॉजी सेवाएं भी दी जावेंगी। वहीं विकलांग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं शिविर में ंउपलब्ध रहेंगी।