दून में उपभोक्ताओं को अप्रैल से मिलेगी पीएनजी
देहरादून : दूनवासियों को अब पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। गेल गैस लिमिटेड अप्रैल माह से 33 हजार घरों को पीएनजी सप्लाई करेगी। 21 हजार घरों में कनेक्शन लग चुके हैं। बाकी क्षेत्रों में कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है।
गेल की सीनियर मैनेजर शिल्पी टंडन का कहना है देहरादून में अब तक 33 हजार कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें सरस्वती विहार, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, बंजारावाला, जीएमएस रोड, हरिद्वार बाईपास, रीठा मंडी आदि शामिल हैं। यहां 21 हजार घरों को कनेक्शन दे दिए गए हैं। जबकि 12 हजार घरों को कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा दूसरे फेज में ऋषिकेश, डोईवाला, चकराता, विकासनगर, चकराता, त्यूणी में पीएनजी लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी ने पीएनजी लाइन बिछाने का कार्य नवंबर 2018 में शुरू किया था, जिसे आठ साल में पूरा किया जाना है। एक साथ सिक्योरिटी जमा करने पर हजार रुपये की छूट
उपभोक्ता यदि कनेक्शन लेते समय पांच हजार रुपये की एकमुश्त सिक्योरिटी जमा करता है तो उसे एक हजार रुपये की छूट दी जाएगी, लेकिन सिक्योरिटी की धनराशि उपभोक्ता के कनेक्शन हटाने के बाद वापस दी जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कनेक्शन लेते समय सिक्योरिटी नहीं देता है तो उसे सिक्योरिटी की धनराशि प्रतिदिन पांच रुपये के हिसाब से एक हजार दिन तक जमा करनी होगी। ऐसे में उसे एक हजार रुपये की छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा एक रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक हजार दिन तक पीएनजी मीटर का चार्ज उपभोक्ता को देना होगा। जिसे कंपनी वापस नहीं करेगी।
15 मीटर पाइप लगाने का कंपनी नहीं लेगी चार्ज
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक घर में 15 मीटर तक के दायरे में कनेक्शन का चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को चार्ज देना होगा, लेकिन कंपनी ने यह भी शर्त रखी है यदि किसी घर में दो रसोई हैं तो एक ही रसोई में मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा। जबकि दूसरी रसोई में कनेक्शन लगाने का चार्ज लिया जाएगा। हालांकि चार्ज कितना होगा, यह अभी तक तय नहीं किया गया है।
39 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देना होगा पीएनजी चार्ज
उपभोक्ता को प्रति यूनिट 39 रुपये के हिसाब से पीएनजी का चार्ज देना होगा। कंपनी की ओर से चूल्हे पर एक नोजल पीएनजी के मीटर से जोड़ा जाएगा। जिसमें खर्च की गई पीएनजी की यूनिट दर्ज होगी, लेकिन चार्ज दो माह में लिया जाएगा।
यूनिट में होगी पीएनजी स्टोर
कंपनी का कहना है नेहरू कालोनी, आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर में पीएनजी स्टोर के लिए यूनिट लगाई जाएगी। यूनिट का निर्माण आबादी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। यूनिट से पाइप लाइन के जरिये घरों में पीएनजी सप्लाई की जाएगी।