कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने कहा- खुद को ठगा महसूस कर रही जनता

देहरादून: धर्मपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देकर यहां की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। पांच साल में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। यही वजह है कि सड़क की मांग को लेकर जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है
बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी अग्रवाल ने नारायण विहार पाम सिटी में पदयात्र करते हुए जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके बाद नयागांव सेवला खुर्द, बहुगुणा इंटर कालेज सेवला कलां, पूजा विहार, चमन विहार, ग्रीन पार्क, नगर निगम कालोनी व कालिका विहार में विभिन्न जनसभा कर आमजन से उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान अग्रवाल ने जनता की समस्या सुनी और भरोसा दिया कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो जो विकास कार्य 2017 में अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कुछ भी नहीं हुआ, इसलिए वह 2017 तक की बात कर रहे हैं। नए विकास कार्य भी तेजी से कराए जाएंगे। पिछले पांच साल से क्षेत्र की जनता ने उपेक्षा का दंश ङोला है। धर्मपुर क्षेत्र की सड़कों का हाल ऐसा है कि जहां भी नजर डालें वहां सड़क नहीं बल्कि गड्ढ़े दिखाई देते हैं। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने जो सपने दिखाकर 2017 को अपने समर्थन में किया था, आज वही जनता उससे त्रस्त है और इस चुनाव में भाजपा को निश्चित ही सबक सिखाएगी।