बर्नले ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-1 से बराबरी पर रोका, टाप-4 से बाहर हुई टीम
मैनचेस्टर, मैनचेस्टर युनाइटेड का खराब प्रदर्शन जारी है और अब टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग में अंक तालिका में सबसे निचले रैंकिंग वाली टीम बर्नल के साथ मुकाबला 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा। इस हार के कारण मैनेजर राल्फ रेंगनिक की टीम मैनचेस्टर युनाइटेड अंक तालिका में शीर्ष-चार से भी बाहर हो गई। टीम 39 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। वहीं, बर्नले के 14 अंक है जबकि शीर्ष पर 57 अंक लेकर मैनचेस्टर सिटी कायम है।
मैनचेस्टर युनाइटेड के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी फार्म में नहीं चल रहे और इसका असर टीम के नतीजे पर भी पड़ रहा है। रोनाल्डो पिछले पांच मैचों से टीम के लिए कोई गोल नहीं कर पाए। यह 2010 के बाद से क्लब स्तर पर बिना किसी गोल के उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। पिछले मैच में मिडिल्सब्रा के खिलाफ एफए कप के पहले हाफ में रोनाल्डो पेनाल्टी पर गोल करने से भी चूक गए थे। हालांकि युनाइटेड के लिए दूसरा हाफ चिंता का सबब बना हुआ है।
इस मैच में भी टीम ने दूसरे हाफ में गोल खाया और मैच ड्रा हुआ। इससे पहले मिडिल्सब्रा के खिलाफ मैच में भी युनाइटेड की टीम दूसरे हाफ में गोल खा गई थी और फिर मैच पेनाल्टी शूटआउट में हार गई थी। युनाइटेड के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही। पाल पोग्बा ने 18वें मिनट में बाक्स के अंदर से ल्यूक शा की मदद से गोल दाग दिया।
पहले हाफ में युनाइटेड 1-0 से आगे रहा। इस हाफ में युनाइटेड ने दो और गोल किए थे, लेकिन उन्हें अलग-अलग कारणों से अमान्य करार दिया गया। पहले हाफ में युनाइटेड 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में युनाइटेड की पुरानी समस्या फिर से देखने को मिली जब टीम गोल खा बैठी। बर्नले के जे रोड्रिग्ज ने 47वें मिनट में गोल करके टीम की मैच में वापसी करा दी और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि इसके बाद युनाइटेड के स्ट्राइकर कोई गोल नहीं कर सके जिसके कारण बर्नले मैच ड्रा कराने में सफल रहा। अन्य मैचों में न्यूकैसल ने एवर्टन को 3-1 से हरा दिया। वहीं, वेस्ट हैम ने वाटफोर्ड को 1-0 से मात दी।