Fri. Nov 22nd, 2024

बालोतरा नगरपरिषद:बालोतरा के विकास पर अगले वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे 160 करोड़, बजट बैठक आज

बालोतरा बालोतरा शहर में विकास कार्यों पर अगले वित्तीय वर्ष में करीब 160 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जाएंगे। अगले वित्तीय वर्ष में मुख्य कार्य सीवरेज का दूसरा चरण (रेलवे फाटक से जोधपुर रोड की ओर), नया बस स्टैंड के पास से जेरला तक जाने वाले गंदे नाले यानि फ्लड चैनल को पक्का बनवाकर बंद करने के साथ वॉकिंग ट्रेक, पार्क, लाइटिंग आदि कामों से सौंदर्यकरण, स्टेडियम के अधूरे काम को पूरा करने व छतरियों का मोर्चा से मेगा हाइवे बाइपास तक सड़क निर्माण के प्रस्तावित हैं।

इसके अलावा रूटीन नाली, सड़क आदि के काम होंगे। इसको लेकर बालोतरा नगरपरिषद में गुरुवार को बजट बैठक का आयोजन रखा गया है। उल्लेखनीय है कि बालोतरा नगरपरिषद में भाजपा बोर्ड हैं और राजनीति के चलते यहां कमेटियों का गठन भी अभी तक नहीं हो पाया है, ऐसे में बजट नगर परिषद की प्रशासनिक टीम ने ही तैयार किया है। बालोतरा नगरपरिषद के पास अभी पट्‌टा अभियान चलाने के बाद करीब 11 करोड़ रुपए खाते में हैं।

अगले वित्तीय वर्ष में नीलामी, पट्‌टा बनाने के साथ अन्य मदों से करीब 8 करोड़ रुपए और आने की संभावना है, मगर विकास कार्यों पर राज्य सरकार की योजनाओं के अलावा खर्च ज्यादा होने के चलते इस बार भी घाटे का बजट ही पेश होगा यानि नगरपरिषद के पास आज जो करीब 11 करोड़ रुपए का बैलेंस है, उसमें से भी 2-4 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सीवरेज व फ्लड चैनल निर्माण के लिए 233 करोड़ रुपए का प्लान, विधायक ले रहे हैं विकास कार्यों में रूचि
शहर में सीवरेज के द्वितीय चरण को लेकर प्लान तैयार पहले से ही तैयार किया गया था, इसके तहत रेलवे लाइन से जोधपुर रोड की ओर बसे शहर में सीवरेज बिछाने की योजना है। ज्ञात रहे सीवरेज के प्रथम चरण में रेलवे ट्रैक से सिवाना की ओर बसे पुराने शहर सहित अन्य कॉलोनियों में सीवरेज बिछाने का काम पहले हो चुका है। अब बाकि रहे शहर में दूसरे चरण के तहत सीवरेज बिछानी है।

इसके साथ ही नया बस स्टैंड से जेरला होते हुए नदी के बहाव क्षेत्र की ओर जाने वाले गंदे पानी के नाले यानि फ्लड चैनल को पक्का बनाकर बंद करने के साथ इसके दोनों तरफ वॉकिंग ट्रेक, पार्क निर्माण व आकर्षक रोशनी के लिए लाइटिंग आदि का भी इसकी के साथ जोड़कर 233 करोड़ रुपए का प्लान तैयार किया गया है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत इसमें रुचि लेकर राज्य सरकार से राशि शीघ्र ही उपलब्ध करवाने के प्रयास में है।

इसके लिए कुछ दिन पूर्व ही जोधपुर में हुई बैठक में विधायक ने स्वयं जाकर कार्य योजना में सुझाव दिए थे। इसके अलावा छतरियों का मोर्चा से मेगा हाइवे बाइपास तक सड़क निर्माण कार्य का इस बार के बजट में फिर से लिया गया है। वहीं हाउसिंग बोर्ड के पास बने अधूरे स्टेडियम को पूरा करवाने को लेकर भी इस बार के बजट में प्रावधान किया गया है, ताकि शहर के खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *