स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका की नजर राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों पर, कर रही हैं कड़ी ट्रेनिंग
भारत की बेहतरीन स्क्वाश खिलाडि़यों में से एक दीपिका पल्लीकल ने परिवार बढ़ाने के लिए ब्रेक लेने के चार साल बाद कोर्ट पर वापसी की। पिछले साल जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका इस साल के अंत में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों पर ध्यान लगाने के लिए पिछले दो महीनों से कड़ी ट्रेनिंग में जुटी हैं।
खेल से दूर रहने के दौरान 31 साल की दीपिका ने ‘इंटीरियर डिजाइनिंग’ में हाथ आजमाया। पर अब वह इन कई स्पर्धाओं वाली दो खेल प्रतियोगिताओं में इतिहास रचने पर नजर लगाए हैं। उनके बर्मिंघम खेलों में डबल्स स्पर्धा में भाग लेने की उम्मीद है जिसके बाद वह अपना कार्यभार धीरे-धीरे बढ़ाएंगी और हांगजोऊ खेलों में सिंगल्स स्पर्धा भी खेलेंगी।
पल्लीकल और भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में खेला का पहला स्वर्ण पदक 2014 ग्लास्गो चरण में जीता था। पल्लीकल ने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि उन्हें पास सहयोग के लिए लोग मौजूद थे जिससे उन्हें 2018 में खेल से थोड़े समय तक दूर रह सकीं। जब उन्होंने ब्रेक लिया था तो वह शीर्ष-20 में शामिल थी।
दीपिका ने कहा, ‘एक मां और पेशेवर एथलीट बनना मुश्किल है, लेकिन मैं इस पर जोर नहीं देना चाहती। निश्चित रूप से बच्चों के सोने के समय के चक्र के साथ काफी मुश्किल होती है और जुड़वां बच्चों के कारण यह दोगुनी मेहनत है। मेरे पति क्रिकेटर हैं और वह अभ्यास और खेलने के लिए बाहर रहते हैं। इसलिए काफी सारी जिम्मेदारी मेरी होती हैं, लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे परिवार के रूप में मेरे पास सहयोग के लिए मजबूत प्रणाली मौजूद है जिससे मुझे सुबह और शाम में अभ्यास करने के लिए समय मिल जाता है।’
पिछले साल घुटने की चोट और महामारी के कारण उनकी वापसी में विलंब हुआ। वह प्रतिस्पर्धी वापसी जोशना के साथ अप्रैल में ग्लास्गो में होने वाली महिला डबल्स विश्व चैंपियनशिप में कर सकती हैं। चेन्नई की इस खिलाड़ी की योजना है कि वह एशियाई खेलों के बाद ही पीएसए पेशेवर टूर में वापसी करेंगी। उन्हें उम्मीद है कि एक और महीने के अभ्यास के बाद वह पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार होंगी।
पल्लीकल का दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम में चयन ट्रायल्स में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। भारतीय स्क्वाश एवं रैकेट महासंघ के महासचिव साइरस पोंचा पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं।