प्रो कबड्डी लीग 8 : रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने तेलुगू टाइटंस को 2 अंक से हराया
बेंगलुरु, गुजरात जाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 105वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-32 के अंतर से हरा दिया। इस सीजन में गुजरात की 18 मैचों में सातवीं जीत है जबकि टाइटंस को इतने ही मैचों में 13वीं हार मिली है। गुजरात की जीत में डिफेंडर गिरीश एर्नाक (5) के अलावा रेडर एचएस राकेश (8) और महेंदर राजपूत (5) की अहम भूमिका रही। टाइटंस के लिए रजनीश ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। मैच के अंतिम पलों में रजनीश चोटिल भी हुए
पांच मिनट के बाद स्कोर 5-4 से टाइटंस के पक्ष मे था। टाइटंस के लिए रजनीश ने सभी अंक लिए थे जबकि गुजरात के लिए राकेश नरवाल, एचएस राकेश और महेंदर राजपूत ने अंक जुटाए। फिर गुजरात के डिफेंस ने सुपर टैकल के दो अंक लेते हुए 7-6 की लीड ले ली। अगली रेड पर एचएस राकेश ने एंकल होल्ड से बचते हुए लीड 2 की कर दी।
रजनीश ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 7-9 किया लेकिन गिरीश एर्नाक ने अगली रेड पर उन्हें लपक लिया। गल्ला राजू ने हालांकि सुपर रेड के साथ इसका बदला लिया और स्कोर 10-11 कर दिया लेकिन गुजरात ने जल्द ही तीन अंक की लीड ले ली। टाइटंस के पास सुपर टैकल का मौका था और सुरेंदर ने राकेश नरवाल को लपक लीड सिर्फ एक की कर दी।
रजनीश ने बोनस के साथ स्कोर 14-14 किया। इसी स्कोर पर हाफ टाइम हुआ। टाइटंस ने रेड में 11 और डिफेंस में तीन जबकि गुजरात ने रेड में 10 और डिफेंस में दो अंक लिए हैं। गुजरात को दो टेक्निकल अंक भी मिल हैं। ब्रेक के बाद तीन के डिफेंस में परदीप कुमार सेल्फ आउट हुए और इस तरह टाइटंस को सुपर टैकल के दो अंक मिले। गुजरात ने हालांकि जल्द ही टाइटंस को आलआउट कर 20-18 की लीड बना ली। टाइटंस का डिफेंस गलतियां कर रहा था और इसका फायदा उठाकर 25-20 की लीड ले ली। रजनीश ने हालांकि इसी बीच अपना सुपर-10 पूरा किया।
10 मिनट बचे थे और गुजरात को चार की लीड मिली हुई थी। टाइटंस ने हालांकि बेहतरीन वापसी करते हुए गुजरात को आलआउट कर 32-28 की लीड ले ली। टाइटंस का डिफेंस शानदार खेल रहा था। अब पांच मिनट बचे थे। अजय ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर डिफरेंस दो का कर दिया। फिर अंकित बेनीवाल का शिकार कर इसे 1 का कर दिया। परदीप ने टच प्वाइंट के साथ स्कोर 32-32 कर दिया। इसी बीच, टाइटंस का एक डिफेंडर सेल्फ आउट हुआ। फिर गुजरात ने दो अंक के अंतर से मैच अपने नाम कर आगे जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा।