मूलभूत सुविधाओं के लिए त्रस्त:डांग क्षेत्र के जिलों में विकास पर काम होगा : कटकड़
करौली राजस्थान के डांग क्षेत्र के जिले आज भी पिछड़े हुए है। वहां की जनता पेजयल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए त्रस्त है। इन जिलों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। यह बात डांग क्षेत्रीय विकास मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने कही। लाखन सिंह कटकड ने कहा कि डांग क्षेत्र की जनता पानी, बिजली, सड़क, रोजगार जैसी सुविधाओं के लिए त्रस्त है। इसके लिए डांग क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास के काम कराए जाऐगे और कार्ययोजना तैयार की जाएगी। लोगों को कांग्रेस की रीति नीति एवं योजनाओं को लाभ दिलाया जाएगा और जनता के हित में जनता के सहयोग से डांग का चहुमूखी विकास हो सकेगा। लोगों को रोजगार देने के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस दौरान करौली विधायक लाखन सिंह कटकड के जयपुर निवास पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान ने विधायक लाखन सिंह कटकड़ से मिलकर उनके डांग क्षेत्रीय विकास मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर गुलदस्ता भेंट कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों सरपंच व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी जयपुर पहुंचकर विधायक लाखन सिंह को बधाई दी और माला साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।