सीबीईओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण:कोरोना वेक्सीनेशन के महाभियान के तहत किया गया निरीक्षण
नागौर कोरोना वेक्सीनेशन के महाभियान में आसावरी सेक्टर प्रभारी सीबीईओ मूंडवा ने शंखवास, गोल्यासनी, हिलोडी, सैनणी और आसावरी के विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। शंखवास में भोजनावकाश का समय पूरा होने के आधे घंटे बाद तक स्टाफ बातें करता दिखा। बच्चे इधर-उधर खेलते हुए पाए गये। पीईईओ ठाकुरराम ने टंकोर कार्यक्रम भी नहीं बना रखा था।
उन्हें जब मध्याह्न अवकाश का समय पूछा तो संतोषजनक प्रत्युत्तर नहीं दे पाए। कक्षावार समय सारणी तक नहीं बनी हुई थी। व्यवस्था कालांश पंजिका का उपयोग नहीं किया जाना पाया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में टेंस तक का ज्ञान नहीं था। रीडिंग कैंपेन का कार्य संतोषजनक नहीं मिला। मूवमेंट रजिस्टर में बिना इंद्राज किए कार्यालय को छोड़कर व्याख्याता हरिराम और महेन्द्र कनिष्ठ सहायक बाहर गए हुए मिले। गोल्यासनी के रा उ प्रा वि में सुलखनसिंह ने बिना स्वीकृति के लंबा अवकाश ले रखा था। हिलोडी पीईईओ ने मूवमेंट रजिस्टर में बिना इंद्राज किए कार्यालय छोड़ कर अपने अधीनस्थ विद्यालय का निरीक्षण करने चले गए। हिलोडी पीईईओ ने अपने स्वयं की स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिकाएं तीन-तीन महीनों से प्रमाणित नहीं कर रखी थी और साथ ही व्यवस्था कालांश पंजिका का संधारण भी नहीं किया गया जिससे सीधा नुकसान विद्यार्थियों का होता है।
सैनणी पीईईओ के यहां भी व्यवस्था कालांश पंजिका संधारित नहीं मिली लेकिन सेनणी के बच्चों का स्तर संतोषजनक मिला। कक्षा पांच के बच्चों ने भी सवालों के जवाब दिए। सीबीईओ भंवरलाल जाट ने बताया कि शंखवास और हिलोडी पीईईओ को राजकीय सेवा नियमों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए जवाब तलब करके उच्चाधिकारियों को तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।