निरीक्षण:सीडीईओ ने स्कूलों में किया निरीक्षण
बारां जिले के मांगरोल क्षेत्र के स्कूलों में सीडीईओं व सहायक निदेशक ने निरीक्षण किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण मीणा व सहायक निदेशक रामपाल मीणा ने बताया कि गुरुवार को मांगरोल क्षेत्र में रिंझिया, जारेला, बालुंदा तथा बलुंदा का टापरा आदि स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्हाेने बताया कि निरीक्षण के दौरान रिंझिया के बालकों का शैक्षणिक स्तर उन्नत पाया गया। इस पर सीड़ीईओं मीणा ने अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की गई। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारेला के बालकों का शैक्षिक स्तर सामान्य स्तर से न्यून मिला है।
ऐसे में वहां के अध्यापकों को तथा संस्था प्रधान को एक माह में सुधार करने की चेतावनी दी गई। बलूंदा का टापरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर 2 अध्यापकों में से एक अध्यापक बीमारी अवकाश के कारण स्कूल में उपस्थित नहीं थे तथा दूसरे अध्यापक राजेंद्र बैरवा हाजिरी लगाकर स्कूल से नदारद मिले। नदादत मिले कार्मिक का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी करवाया गया। इनके पीईईओ को फोन कर निर्देशित किया गया कि विद्यालयों का समय पर निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करें।