Sat. Nov 23rd, 2024

शाहपुरा:राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में विशेष शिविर का हुआ आयोजन, वक्ता बोले- आयुर्वेद से ही रोगों का जड़ से निवारण संभव

शाहपुरा आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार की ओर से शहर के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में प्रथम विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा थी। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी ने की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति से ही रोगों का जड़ से निवारण संभव है। कार्यक्रम में गुलाबी मार्केट के महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल रामपुरा वाले की ओर से बैटरी व इनवर्टर, पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबूलाल चुड़ला ने 10 कुर्सियां तथा ट्रक यूनियन अध्यक्ष हरफूल कपूरिया ने पांच कुर्सियां देने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण, पार्षद विपिन बिहारी गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल चुड़ला, व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, लल्लूराम अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, रामावतार गुर्जर, स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर कोच्चि भैया थे।

शिविर प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रामावतार शर्मा ने बताया कि शिविर में कमर दर्द व घुटनों के दर्द का कटि बस्ती व जानु बस्ती द्वारा उपचार किया जा रहा है। शिविर में ट्रक यूनियन अध्यक्ष हरफुल कपूरिया, गुलाबी मार्केट अध्यक्ष सांवरमल कुड़ी महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल रामपुरा वाले, रामअवतार ताखर, बीआर कॉलेज के सीताराम चौधरी, दिनेश कुमार ढबास, घनश्याम गुप्ता, रामावतार पंसारी, सुरेंद्र शर्मा, अशोक कुमार मंगल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मोबाइल यूनियन अध्यक्ष मुकेश जीतरवाल, तरुण टॉक, नवीन कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *