Thu. Nov 7th, 2024

23 फरवरी से शुरू होगा डेविस कप का कैंप, विपक्षी को हल्के में नहीं ले रहे कप्तान और कोच

नई दिल्ली,  भारत की डेविस कप टीम दिल्ली में 22 फरवरी को इकट्ठा होगी और उससे अगले दिन से उनका कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिससे भविष्य की टीम तैयार करने में भी मदद मिल सके। यह जानकारी भारतीय डेविस कप टीम के कोच जीशान अली ने दी जो टीम के कप्तान रोहित राजपाल के साथ यहां डेविस कप फैन लाउंज का उद्घाटन करने आये थे।

भारत का डेनमार्क से डेविस कप विश्व ग्रुप 1 प्ले ऑफ मुकाबला यहां जिमखाना क्लब में चार और पांच मार्च को किया जाएगा। जीशान ने कहा कि अब कैम्प में अपने खेल में तेजी लाने का समय आ गया है। हमारी टीम में प्रजनेश के रूप में एक बिग हिटर हैं जिनके पास तेजतर्रार सर्विस भी है। डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ रामकुमार रामनाथन और दिविज शरण जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। बोपन्ना के साथ कौन डबल्स में चुनौती रखेगा, इस बारे में उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। गौरतलब है कि रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने पिछले दिनों टाटा ओपन का डबल्स खिताब अपने नाम किया था। उससे पहले यह जोड़ी ऐसा ही कमाल एडिलेड में भी कर चुकी है

जीशान अली ने कहा कि साकेत मैनिनी भी बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ हैं। वह भी तेज सर्विस करने में माहिर हैं। टीम के नान प्लेइंग कप्तान और पूर्व डेविस कप खिलाड़ी रोहित राजपाल ने कहा कि बेशक हमारी टीम काफी अच्छी है लेकिन हम डेनमार्क की टीम को हल्के में नहीं ले रहे। उनके पास नीलसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। वह ग्रास कोर्ट पर भी काफी अच्छा खेलते हैं। कुछ साल पहले वह विम्बलडन का डबल्स खिताब भी जीत चुके हैं। इससे उनकी इस सतह पर प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा डेनमार्क के नम्बर एक खिलाड़ी हेल्गर हून भी एक मौके पर रामकुमार रामनाथन को हरा चुके हैं। यूएस ओपन में भी उन्हें नोवाक जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। रोहित ने कहा कि वर्ल्ड ग्रुप टेनिस में कोई भी टीम हल्की नहीं है और न ही हम किसी टीम को हल्के से ले रहे हैं।

जीशान अली ने कहा कि 23 फरवरी से लगने वाले कैंप में जूनियर नैशनल चैम्पियन कर्ण सिंह और जूनियर इंडिया नम्बर 1 चिराग दोहन को भी बुलाया गया है। जीशान ने इन दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। इस अवसर पर पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल, विवेक शौकीन और लगातार चार बार नैशनल चैम्पियनशिप जीतने का रिकार्ड रच चुकीं प्रेरणा भाम्ब्री और डेविस कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर आदित्य खन्ना मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *