चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:380 रोगी लाभान्वित, 25 लोगों को चश्मे वितरित, ग्रामीणों ने उठाया जांच व चिकित्सक सुविधाओं का लाभ
कोटपूतली पावटा प्रागपुरा नगरपालिका क्षेत्र के कुंनेड में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 380 रोगी शिविर में लाभान्वित हुए।
आयोजित शिविर प्रभारी डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि कैंप में संचारी, गैर संचारी रोग और अन्य सभी बीमारियों की जांच और उपचार की जाती है। कैंप में मरीजों को जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ मिलता है। कैंप में कुपोषित बच्चों की पहचान और उनकी आवश्यक पोषाहार की व्यवस्था के लिए जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।
इस कैंप में आंखों की जांच और कमजोर नजरें, मोतियाबिंद की पहचान कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन ब्लॉक स्तरीय कैंप में करवा कर मरीजों को लाभ दिया जाता है। कैंप मे कोविड टीकाकरण की 8 प्रथम एवं 8 द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया। आयोजित कैंप में 380 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। 25 लोगों को चश्मे वितरित किए गए।
शिविर में यह डॉक्टर रहे मौजूद
शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.एसके वर्मा (फिजीशियन), डॉ. विनोद योगी (बाल चिकित्सक), डॉ ज्योति योगी (महिला चिकित्सक), डॉ अनीता शर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहे।