टांगला में एसडीएम ने की जनसुनवाई:पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया गया कार्यक्रम
नागौर टांगला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जायल एसडीएम रविन्द्र कुमार चौधरी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों से प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार एसडीएम चौधरी ने रामावि छावटा कला में खेल मैदान व गांव में श्मशान के लिए भूमि आवंटन आदेश की पालना कर अग्रिम कार्यवाही करने, छावटा खुर्द में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आंवटन के लिए गांव के भामाशाह को प्रेरित करने व ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार जन सुनवाई के दौरान छावटा खुर्द के ढोकड़ी नाडी के अंगोर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त परिवाद पर एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारी को नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच इंद्रा छाबा, बीडीओ ललित कुमार यादव, तहसीलदार अमीलाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी डॉ.सुशीला कंवर, बीएसओ राजेन्द्र मेघवाल, वीडियो सीमा गोदारा, नन्दकिशोर वैष्णव, कृषि सुपरवाइजर रवि शंकर मीणा, सुरेश खती व अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।