पोस्ट ऑफिस में लचर संचार सेवा से लोग परेशान
एक सप्ताह से पोस्ट ऑफिस में लचर संचार सेवा से उपभोक्ता परेशान हैं। प्रधान डाकघर के साथ संचालित हो रहे पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ता सुबह ही धनराशि के लेन-देन के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कनेक्टिविटी न होने से उन्हें घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद बैरंग लौटना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में कामकाज न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गोपेश्वर की लक्ष्मी देवी, ममता और सुरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि वे तीन दिनों से लेन-देन के लिए पोस्ट ऑफिस में जा रहे हैं, लेकिन कनेक्टिविटी न होने पर उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा है। इधर, उप डाक अधीक्षक बीपी थपलियाल का कहना है कि सुचारु कनेक्टिविटी न होने से दिक्कतें आ रही हैं। दूरसंचार विभाग से शीघ्र समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है। जल्द ही पोस्ट ऑफिस में लेन-देन सुचारु हो जाएगा।