Thu. Nov 14th, 2024

मकराना में 12.10 बीघा पर बनेगा राजकीय महाविद्यालय, भूमि आवंटित

नागौर जिला कलक्टर नागौर ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिए 53.13 बीघा भूमि का आवंटन किया है। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने आदेश जारी कर मकराना में राजकीय महाविद्यालय के लिए ग्राम दिरढाणी के खसरा नम्बर 250 में 12.10 बीघा भूमि का आवंटन किया है। मकराना के अलावा ब्लॉक खींवसर में 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन के लिए 1.10 बीघा ब्लॉक जायल में राउमावि दुगस्ताऊ के खेल मैदान के लिए 12.10 बीघा, ब्लॉक मेड़ता में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र नेतड़िया के लिए 0. 12 बीघा, पशु चिकित्सा उपकेन्द्र लाम्बा जाटान के लिए 0.11 बीघा, ब्लॉक रियांबड़ी में राउप्रावि शेखपुरा के विद्यालय भवन और खेल मैदान के लिए 5.00 बीघा, राउमावि सूदवाड़ के खेल मैदान के लिए 5.00 बीघा, ब्लॉक नांवा में राउमावि मोतीपुरा के खेल मैदान के लिए 2.10 बीघा भूमि का आवंटन किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक रियांबड़ी में ग्राम सूदवाड़ में सरकारी कार्यालय और सरकारी भवनों के लिए 13.10 बीघा भूमि आरक्षित की गई है। इस मामले को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी। अब सरकार की ओर से समस्या का निस्ताराण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *