Fri. Nov 8th, 2024

शिक्षकों की कार्यशाला:राजकीय स्कूल में हुई शिक्षकों की कार्यशाला

चूरू बुचावास गांव की राउमा में शुक्रवार को प्राथमिक वर्ग के अध्यापकों की कार्यशाला हुई। शिक्षकों को शिक्षण कार्य में आने वाली परेशानियों के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी तथा विभिन्न योजनाओं व कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यशाला प्रभारी किशोर निर्बाण ने लर्निंग गैप को पूरा करने की बात कही। कार्यशाला को खिराज सिंह भाकर, बलवान सिंह, रेंवतराम सहारण, जेठाराम ने संबोधित किया। संस्था प्रधान याकूब सैयद ने संभागियों को विभागीय जानकारी दी। इस मौके पर गौरीशंकर सहारण, मनीराम, रामसिंह, मांगीलाल गौड़, सम्पत सिंह, धर्मपाल, प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र, महेंद्र कुमार, श्रवण सिंह, धनसिंह, महेंद्र कस्वा, मंजू सुथार, विमला, ममता, सुमन, भंवरी, हमीदा, पुष्पा, कौशल्या आदि मौजूद थे।

खाद्य विभाग की कार्रवाई, खाद्य सामग्री के दो नमूने लिए खाद्य विभाग की टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दो खाद्य पदार्थों के नमूने लिए है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को फूलसिंह बाजिया के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए चायपत्ती का एक नमूना तथा एक मिठाई की दुकान से मावे से निर्मित मिठाई का नमूना लिया है। दोनों नमूनों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भिजवाया गया है। अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखा मेवा, मसाला की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *