कार्यक्रम आयोजन:हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल 12 मार्च से, जेएचएफ का पोस्टर हुआ जारी
जयपुर स्वास्थ्य उत्सव ‘जेएचएफ’ जो पहले 19 व 20 फरवरी 2022 को निर्धारित किया गया था। परंतु कोराेना के चलते इसे स्थगित किया गया है। अब 12 और 13 मार्च को स्टेच्यू सर्किल स्थित बिरला ऑडिटोरियम में हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत नए कार्यक्रम के संबंध में इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान द्वारा शुक्रवार को जेएचएफ का पोस्टर और जिंगल लॉन्च किया गया। यह जानकारी संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह ने दी।
उन्होंने आगे कहा कि न केवल जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल बल्कि भारत के सबसे बड़े अस्पताल ब्रांड जैसे मैक्स, मेदांता, अपोलो इस साल मेगा हेल्थ फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं, इस आयोजन में 1000 से अधिक डॉक्टर भाग लेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, पैनल डिस्कशन, हेल्थ टॉक शो, स्वास्थ्य देखभाल में नए लॉन्च किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और ढेर सारा मनोरंजन होंगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है, भाग लेने के लिए ऑनलाइन पास लेना होगा।