Thu. Nov 7th, 2024

जयपुर-गंगानगर के बीच चलेगी सुपर लग्जरी बस:13 फरवरी से सीकर, सरदार शहर, हनुमानगढ़ शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

जयपुर से शेखावाटी, गंगानगर सफर करने वालों के लिए ये अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से गंगानगर के बीच लग्जरी बस सर्विस शुरू करने का निर्णय किया है। यह बस सर्विस 13 फरवरी से शुरू होगी, जो सीकर, सरदार शहर, हनुमानगढ़ होते हुए गंगानगर जाएगी। अभी तक जयपुर-गंगानगर के बीच सेमी डीलक्स बस सर्विस संचालित होती है।

राजस्थान रोडवेज के एमडी संदीप वर्मा ने बताया कि लम्बे समय से जयपुर-गंगानगर के बीच लग्जरी बसों के संचालन की मांग हो रही थी। यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए हमने 13 फरवरी से बस चलाने का निर्णय किया है। इस बस में जयपुर से गंगानगर तक जाने के लिए 825 रुपए किराया लगेगा, जबकि महिला के लिए किराया 590 रुपए रहेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से दिल्ली, चंडीगढ़, मनाली, उदयपुर, अहमदाबाद, जोधपुर, आगरा और लखनऊ के बीच रोडवेज प्रशासन की ओर से सुपर लग्जरी बसें चलाई जाती है।

ये रहेगी टाइमिंग और रूट
वर्मा ने बताया कि जयपुर से गंगानगर के लिए वॉल्वो बस जयपुर से हर रोज दोपहर 2.50 बजे चलेगी जो सीकर, रतनगढ़ बाइपास, सरदार शहर, रावतसर, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन होते हुए रात 11 बजे गंगानगर पहुंचेगी। वापसी में ये बस गंगानगर से रोजाना सुबह 4 बजे जयपुर के लिए चलेगी जो इन्ही शहरों से होते हुए दोपहर 12.15 बजे तक जयपुर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *