Sat. Nov 9th, 2024

जलदाय विभाग ने जारी किए कार्यादेश:शहर और आस-पास के 32 गांवों की प्यास बुझाने वाली 615 करोड़ की योजना में से 183 करोड़ के काम शुरू

बीकानेर शहरी जल योजना के पुनर्गठन के लिए 614.92 करोड़ रुपए की प्रथम चरण की स्वीकृत पेयजल योजना के तहत बीकानेर पूर्व व पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्य होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के प्रयासों से योजना के प्रथम पैकेज राशि 183 करोड़ की वित्तीय बिड का अनुमोदन वित्त समिति ने 9 फरवरी को कर दिया है।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा ने संबंधित फर्म को इस कार्य का कार्यादेश गुरुवार को जारी कर दिए है। इनके निर्माण से भविष्य में नहरबंदी व ग्रीष्म से पूर्व बीकानेर शहर एवं आस पास के 32 गांवों की लगभग 13 लाख आबादी को पेयजल भंडारण के वर्ष 2052 तक किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। साथ ही गर्मियों के दौरान भी जलदाय विभाग से आमजन को पर्याप्त मात्रा में नियमित पेयजल आपूर्ति की सेवा मिल सकेगी।

योजना को मुख्यमंत्री के वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा में सम्मिलित करवाने से लेकर नीति निर्धारण समिति में प्रशासनिक स्वीकृति एवं तत्पश्चात अन्य स्वीकृतियां व टेंडर जारी करवाने में शिक्षा मंत्री के विशेष प्रयास रहे हैं। इन प्रयासों से योजना के कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा चकगर्बी ग्राम में 353 बीघा भूमि के निशुल्क आवंटन की अनुमति जारी की गई।

वर्तमान में बीछवाल में प्रस्तावित हेडवर्क्स के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही राज्य सरकार स्तर पर प्रक्रियाधीन है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों व फर्म को तत्काल कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि क्रियान्वयन में किसी प्रकार की परेशानी आए, तो तत्काल उन्हें अवगत करवाएं। किसी भी स्थिति में गर्मियों से पूर्व समस्त महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। इस कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी।

प्रथम पैकेज में होंगे यह कार्य

  • चकगर्बी हैड वर्क्स पर 30 हजार लाख लीटर जल भंडारण क्षमता का जलाशय
  • 300 लाख लीटर जल शोधन क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • 2500 किलो लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय
  • 300 लाख लीटर जल शोधन क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • बीछवाल हैड वर्क्स पर 25 हजार लाख लीटर जल भंडारण क्षमता का जलाशय
  • 2800 किलो लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय
  • बीकानेर शहर में चार बड़े जलाशय और इनके अनुरूप बड़े फिल्टर बनाए जाएंगे।

द्वितीय पैकेज की निविदा इसी माह खुलेगी

योजना के द्वितीय पैकज के लिए के 246 करोड़ रुपए की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, जिसे 17 फरवरी को खोला जाना निर्धारित है। इनके अतिरिक्त शिफ्टिंग यूटिलिटीज के 2.45 करोड़, कंसल्टेंसी के 5.22 करोड़, भूमि आवंटन के 65.50 करोड़, डिस्कॉम एंड डब्ल्यूआरडी को डिपॉजिट के 2.10 करोड़, संचालन एंड संधारण के 57.94 करोड़ रुपए के कार्य भी सम्मिलित हैं। योजना के तहत कुल 614.91 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जाएंगे।

सुभाषपुरा, इंदिरा काॅलाेनी व भुट्टा बास में आज प्रभावित हाेगी जलापूर्ति
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सुभाषपुरा उच्च जलाश्य पर वाॅल्व और इंटरकनेक्शन कार्य के चलते शुक्रवार काे जलापूर्ति प्रभावित हाेगी। इससे सुभाषपुरा, इंदिरा काॅलाेनी, भुट्टा का बास आदि एरिया प्रभावित हाेगा। यह जानकारी जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव दत्ता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *