निरीक्षण:वन स्टॉप सेन्टर का किया निरीक्षण
नागौर अधिकारियों ने शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल परिसर में स्थित कार्यालय वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र अधीक्षक शिल्पा आडवाणी द्वारा सेन्टर पर प्राप्त परिवादों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया व सेन्टर में आने वाली महिलाओं के लिए आश्रय, परामर्ष, कानूनी, विधिक इत्यादि दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया।
निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर साफ-सफाई, विजिटर्स पंजिकाएं सुचारू पाई गई। कलेक्टर के वन स्टॉप सेन्टर टास्क फोर्स में दिए गए निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेहराम मेहिया, प्राचार्य माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय डाॅ. प्रेमसिंह बुगासरा, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, एमआेएलआर डाॅ. अभिषेक चाैधरी, हेमन्त उज्जवल द्वारा निरीक्षण किया गया। सेन्टर पर आने वाली महिलाओं के लिए कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान परामर्शदाता रचना, कम्प्यूटर ऑपरेटर माधव मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहें