बजट बैठक:नगरपालिका में दस मिनट में 20 करोड़ 67 लाख का बजट पारित
बिसाऊ नगर पालिका में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष मुश्ताक खान की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई जिसमें मंडल सदस्यों ने 10 मिनट में 20 करोड़ 67 लाख 25 हजार रुपए का बजट सर्व सम्मति से पारित कर दिया। बैठक की शुुरूआत पालिकाध्यक्ष ने अपने अभिभाषण से की और अधिशाषी अधिकारी द्वारका प्रसाद ने वर्ष 2022-23 के बजट प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया जिस पर उपस्थित पार्षदों ने ध्वनिमत से बजट को पारित कर दिया।
इस बजट में नए सड़क निर्माण पर 4 करोड़, नए नाले, नालियों, पंपिंग स्टेशन निर्माण पर 2 करोड़, हाइमास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट विस्तार, डिवाइडर में नई लाइट लगाये जाने पर एक करोड़, नए उपकरण व मशीनरी खरीद पर 50 लाख, खेल मैदान के लिए 50 लाख, अन्य नए निर्माण कार्य पर 50 लाख और स्वागत द्वार व यूनिपोल के लिए 30 लाख रुपए खर्च होंगे।
पलिका के परिचालन में व्यय होने वाली राशि इस प्रकार रहेगी। एक करोड़ 64 लाख स्थापना व वेतन भत्तों, प्रशासकीय व्यय एक करोड़ 11 लाख, प्रकाश व्यवस्था पर 30 लाख, कार्यालय भवन मरम्मत पर 5 लाख, सामुदायिक भवन मरम्मत पर 10 लाख, सार्वजनिक शौचालय मरम्मत पर 5 लाख, कुड़ा कचरा सफाई व्यय, सफाई व्यवस्था पर एक करोड़, वाहन मरम्मत पर 10 लाख रुपए खर्च होंगे। पालिकाध्यक्ष खान ने सभी पार्षदों का बजट प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने पर धन्यवाद दिया और कहा की हर वार्डों में बगैर भेद भाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
बैठक में ईओ ने पार्षदों को बताया की सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पालिका को कस्बे में स्वरोजगार के लिए 721 बेरोजगारों को बैंकों से लोन दिलाए जाने का लक्ष्य दिया है इसको देखते हुए अपने वार्डों में युवाओं को 50 हजार रुपए का लोन दिलाकर मदद करने की अपील की है। कोविड महामारी के बचाव के लिए कस्बे में 100 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्षदों से सहयोग मांगा है। पिछले वर्ष पालिका में 18 करोड़ 18 लाख का बजट पारित हुआ था जिसको देखते हुए इस साल के बजट में दो करोड़ 49 लाख रुपए ज्यादा है। बैठक में जेईएन नवीन कुमार, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल सैनी सहित पार्षद उपस्थित रहे।