Fri. Nov 22nd, 2024

राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल:पॉलिटेक्निक कॉलेज में साइंस लिटरेचर फेस्टिवल का समापन

बाड़मेर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बाड़मेर जिले के कार्यक्रमों का समापन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुआ।राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे एवं समापन दिवस पर विज्ञान के क्षेत्र मे नवाचार संवर्धन विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान हुए, इसमें राज्य के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने नए-नए प्रोजेक्ट, मॉडल्स, आइडिया आदि का ऑनलाइन प्रदर्शन किया।

अंतिम सत्र मे भारत के वर्तमान परिदृश्य में- विज्ञान का अध्यात्म, भाषा, संस्कृति व साहित्य के साथ संबंध विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय मे किया गया, इसमें प्रथम स्थान पर इंजीनियरिंग महाविद्यालय के पेट्रोलियम संकाय के कृष्णकांत बंसल, द्वितीय स्थान पर दीक्षित कुमार एवं तृतीय स्थान पर चैतन्य शर्मा रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से विजेताओं को स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष कमल पंवार ने विजेताओं को बधाई दी।

विभागाध्यक्ष मैकेनिकल संजय शर्मा ने इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी एवं व्यवहारिक गुणों में वृद्धि के लिए भविष्य में भी ऐसे तकनीकी सत्र आयोजित करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता सूर्य प्रकाश, ममता चौधरी, अमृत लाल जांगिड़ ,पुरुषोतम जांगिड़, प्रियंका मीना आदि उपस्थित रहे। समन्वयक प्रशांत जोशी एवं सह -समन्वयक श्री वासु देव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed