चिड़ावा में सर्दी से राहत:तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास, तीन से चार दिन में बारिश के आसार
चिड़ावा व आसपास के क्षेत्र में मौसम साफ रहने और सूरज की सीधी रोशनी पड़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि सुबह-सुबह हवाओं के चलते थोड़ी से सर्दी है।
इधर तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। धूप दिन में इतनी तेज हो जाती है कि धूप में भी लोग अधिक देर खड़े नहीं रह सकते।
मौसम विभाग की माने तो लगातार तापमान बढ़ने का कारण एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का भी संकेत है। ऐसे में अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की स्थिति में अगले 4 से 5 दिन में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। आज अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।