रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में तैयार की युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की फौज, यहां देखें पूरी टीम
डियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दमदार खिलाड़ियों को खरीदने पर अपना फोकस रखा. फ्रेंचाइजी ने दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, फाफ डू प्लेसिस, और हर्षल पटेल को काफी मोटी रकम में खरीदा.
इसके अलावा आरसीबी ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को शरफेन रदरफोर्ड को सिर्फ एक करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं फ्रेंचाइजी ने कई युवा भारतीय खिलाडियों पर भी भरोसा दिखाया. इसमें आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, अनीशवर गौतम और चामा वी मिलिंद शामिल रहे. वहीं अंत में आरसीबी ने इंग्लैंड के डेविड विले को दो करोड़ में खरीदा.
RCB ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में शामिल कर गेंदबाजी मजबूत की तो न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलन को लेकर बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत किया. टीम में अब अनुभव और युवा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), फाफ डू प्लेसिस (7 करोड़), आकाश दीप (20 लाख), अनुज रावत (3.40 करोड़), शाहबाज अहमद (4.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (95 लाख), शरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), फिन एलन (80 लाख), सुयाष प्रभुदेसाई (30 लाख), चामा वी मिलिंद (25 लाख), अनीशवर गौतम (20 लाख), नवनीत सिसौदिया (20 लाख), डेविड विले (2 करोड़), सिद्दार्थ कौल (75 लाख) और लुविंथ सिसौदिया (20 लाख).
रिटेन खिलाड़ी- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)