Mon. May 5th, 2025

शिक्षा रैंकिंग:दाे महीने में सुधरी रैंकिंग, प्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंचा जिला

झुंझुनूं जिले के शिक्षा विभाग के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है। समग्र शिक्षा अभियान की मासिक रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा जिला एक बार फिर प्रदेश के टाॅप-15 जिलाें में शामिल हाे गया है। समसा द्वारा जारी की गई जनवरी महीने की रैंकिंग में जिला दाे पायदान ऊपर चढ़ गया है। जनवरी की रैंकिंग में जिला प्रदेश में 15वें नंबर पर रहा है।

इससे पहले दिसंबर की रैंकिंग में 17वें और नवंबर महीने में 24वें पर चला गया था। जिले की शिक्षा रैंकिंग बढ़ने काे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी फरवरी और मार्च महीने में इसमें ज्यादा सुधार करने की बात कह रहे हैं। अब शिक्षा विभाग के अधिकारी उजियारी पंचायत का डाटा फीड करने पर पूरा जाेर दे रहे हैं। जिनके चलते रैंकिंग बढ़ेगी। प्रदेश की रैंकिंग की बात करें ताे जयपुर जिला पहले और उदयपुर 33वें स्थान पर रहा। विद्यालयों की सभी सूचनाएं ऑनलाइन करने के लिए विभाग की ओर से प्रारम्भिक विद्यालयों के लिए शाला दर्शन व माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों के लिए शाला दर्पण पोर्टल संचालित किया गया है।

इनमें विद्यालयों की श्रेणी, बेसिक प्रोफाइल, कार्मिकों की संख्या, विद्यालयों की सुविधा, नामांकन की स्थिति, रिकाॅर्ड, वैकल्पिक विषय, संकाय, अक्षय पेटिका की स्थिति, कार्य संग्रहण, साइकिल वितरण समेत 44 बिंदुओं के आधार पर प्रदेश स्तर पर रैंकिंग की गई है। ये सूचनाएं शाला दर्पण में अपलोड की जानी होती हैं जबकि मिड-डे-मील, नामांकन, पुस्तकों की संख्या समेत अन्य सूचनाएं शाला दर्शन में अपलोड की जाती हैं। शिक्षा विभाग स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं व प्रगति प्रत्येक माह शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने के लगातार निर्देश देता है। इनके आधार पर ही प्रदेश स्तर पर स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जिलेवार रैंकिंग जारी हाेती है।

  • जिले में सभी पीईईओ और संस्था प्रधानाें काे समय पर शाला दर्पण पर सभी सूचनाएं अपलाेड करने के निर्देश दिए हैं। वैसे दाे महीने में रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहे हैं। जल्द ही टाॅप-10 जिलाें में शामिल हाे जाएगा। – पितराम सिंह काला, सीडीईओ

प्रदेश में शेखावाटी : चूरू जिला तीसरे और सीकर जिला पांचवें स्थान पर रहा
शिक्षा विभाग की ओर से जारी रैकिंग में जयपुर पहले, बूंदी दूसरे, चूरू तीसरे, कोटा चाैथे, सीकर पांचवें, भरतपुर छठें, हनुमानगढ़ सातवें, टोंक आठवें, श्रीगंगानगर नाैवें, अलवर 10वें, सवाईमाधोपुर 11वें, धाैलपुर 12वें, चित्ताैड़गढ़ 13वें, झालावाड़ 14वें और झुंझुनूं 15वें स्थान पर रहा है। इसी तरह से सिरोही 16, करौली 17, बांसवाड़ा 18, बीकानेर 19, भीलवाड़ा 20, अजमेर 21, पाली 22, दौसा 23, नागौर 24, बारां 25, जालौर 26, बाड़मेर 27, डूंगरपुर 28, प्रतापगढ़ 29 और जोधपुर 30वें स्थान पर रहा। प्रदेश में राजसमंद 31वें, जैसलमेर 32वें और सबसे नीचे उदयपुर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *