अनियमितता बर्दाशत नहीं:पोषाहार वितरण में अनियमितता बर्दाशत नहीं :सीडीपीओ
दौसा जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर को पोषाहार में अनियमितता की शिकायत करने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। सीडीपीओं लवाण रविकान्त मीणा, सहायक परियोजना अधिकारी पृथ्वीराज मीणा, कमल मीणा सहित कर्मचारियों की टीम ने लवाण आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखे पोषाहार सप्लायर के केंद्रों पर वितरण की जा रही सप्लाई में भारी अनियमितता सामने आई है। केंद्रों पर सप्लाई गेहूं, चावल के कट्टे कांटे पर ले जाकर तुलवाया गया तो 8 किलो प्रति कट्टे के हिसाब से मात्रा कम पाई गई जिसे देखकर सीडीपीओं व टीम भी हतप्रभ रह गई। सीडीपीओं रविकान्त मीणा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखे पोषाहार की सप्लाई में सप्लायर द्वारा भारी अनियमितता कर केंद्रों पर प्रति केंद्र 80 से 100 किलो गेहूं व चावल कम वितरण किया जाना पाया गया जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।