कोटपूतली: स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह
कोटपूतली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रधान एडवोकेट मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधान मनोज चौधरी ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज की सेवा ही स्काउट एंड गाइड का मूल उद्देश्य है। स्काउट व गाइड विशेष नागरिक तैयार करता है जो सभ्य समाज का निर्माण करने में भूमिका निभाते हैं।
छात्र-छात्राओं को सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान करते हुए अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने की सीख दी। कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के सचिव हंसराज यादव, सहायक सचिव कमलेश कुमार, कांता स्वामी, सजना कुमावत, मुकेश कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक सचिव वरिष्ठ अध्यापक, ख्याली राम सैनी ने किया। इस दौरान सीताराम गुप्ता, अजय कुमार, संदीप कुमार सहित स्काउट्स एंड गाइड्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर शिविर का विधिवत समापन किया गया।