Mon. Apr 28th, 2025

जायजा:स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय दल ने निरीक्षण किया

रेलमगरा पंचायत समिति रेलमगरा के जवासिया ग्राम पंचायत के सांवलपुरा, जवासिया, जीतावास ग्राम पंचायत के जीवाखेड़ा, चराणा ग्राम पंचायत के खटुकड़ा व धनेरिया व रेलमगरा का स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत रैंकिंग निर्धारण के लिए केंद्रीय दल ने निरीक्षण किया। विकास अधिकारी भुनेश्वर चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत किए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विकास मिश्रा, सीमा ठाकुर, अर्जुन सिंह गुर्जर, लोकेश कुमार ने सर्वे कर ऑनलाइन रिपोर्ट टीम रैंकिंग निर्धारण संबंधी सूचना एकत्र की।

इस दाैरान जीवाखेड़ा में सरपंच पूरणमल जाट, ग्राम विकास अधिकारी रवि बोहरा, कनिष्ठ सहायक रीना भदाला, धनेरिया में सरपंच अंजना खटीक, ग्राम विकास अधिकारी ओम रेगर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रदीप आमेटा, ग्राम खटूकड़ा में ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह राव, रोशन लाल गाडरी, रतनलाल भील, रेलमगरा में सरपंच आशा जाट ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद्र वर्मा ने सर्वे दल के साथ रहकर सर्वे कार्य करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *