Fri. Nov 15th, 2024

जिले में बने 10 आदर्श और छह सखी बूथ

कोटद्वार: 14 फरवरी को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों पर 10 आदर्श व छह सखी बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथ की कमान महिला कर्मचारियों के हाथों में रहेगी। जबकि, आदर्श बूथ को फूल और गुब्बारों से सजाया जा रहा है।

पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 947 है। इन सभी मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। बताया कि जिले में स्थित श्रीनगर, पौड़ी, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, यमकेश्वर और कोटद्वार विधानसभा सीट पर दस आदर्श और छह सखी बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथ की व्यवस्था महिला मतदाताओं को समर्पित की गई है। सखी व आदर्श बूथ पर अन्य बूथों के मुकाबले बेहतर व्यवस्थाएं रहेंगी। इन बूथों को फूल व गुब्बारों से सजाया गया है। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हील वेयर, बैसाखी व वाकर की व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं को शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए बूथों के सामने गोले बनाए गए हैं। साथ ही बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।

जिले में यह हैं सखी बूथ

यमकेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीला

श्रीनगर: राजकीय पालीटेक्निक का उत्तरी भाग

पौड़ी: गढ़वाल पब्लिक स्कूल

लैंसडौन: राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुंडोली

चौबट्टाखाल: राजकीय इंटर कालेज चौबट्टाखाल

कोटद्वार: राजकीय बालिका इंटर कालेज कक्ष संख्या-दो

जिले में आदर्श बूथ

श्रीनगर: राजकीय पालीटेक्निक प्रशासनिक ब्लाक डीएच श्रीनगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर

पौड़ी: सेंट थामस कान्वेट स्कूल पौड़ी परिसर में दो मतदान केंद्र

लैंसडौन: मार्डन प्राइमरी स्कूल जयहरीखाल, राबाइंका लैंसडौन

चौबट्टाखाल: राजकीय इंटर कालेज किमगडी

कोटद्वार: श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम स्कूल

यमकेश्वर: राप्रावि बिथ्याणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *