ज्ञापन:विधायक व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत कर, पीने के पानी सहित अन्य जन समस्याएं बताई
करौली गांव कटकड के बस स्टैंड पर दोपहर को 28 गांव जग रोटी के किसानों ने विधायक व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष लाखन सिंह कटकड़ का माला-साफा पहनाकर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। इस दौरान किसानों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए विधायक को ज्ञापन दिया। किसान किशन पटेल, राजू पटेल, वीर सिंह,मुकेश पटेल, जगमोहन पटेल, सुआ पटेल, राम केस,खिलाड़ी पटेल, अमर सिंह, जगदीश पटेल, केशु पटेल, धर्म सिंह, विजेन्द्र मीणा, पप्पू मीणा, रामेश्वर मीणा, विशंभर दयाल शर्मा व कमल आदि ने बताया कि विधायक को दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि चंबल लिफ्ट से पांचना बांध का पानी आगिरी बांध जगर बांध में लाया जाए। जिससे जगरोटी सहित सभी जातियों के किसानों को पानी पहुंचने से जीवनदान मिल सके। उन्होंने बताया कि नदियों में पानी सूख गया है।
ग्रामीणों व किसानों को पानी के लिए खासी परेशानी हो रही है। किसान चंबल लिफ्ट परियोजना की आस कई वर्षों से करते आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि चंबल लिफ्ट परियोजना वित्तीय स्वीकृति जारी कराई जाए। जिससे किसान अपनी खेतों पर फसल कर सकें। इस पर लाखन सिंह कटकड ने ग्राम वासियों से से कहा कि चंबल लिफ्ट परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल को चीफ इंजीनियर को भेज दिया गया है। चंबल लिफ्ट परियोजना से पांचना बांध में पानी लाने और बांधों से जुड़ने की बात को मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा। जिससे जगरोटी क्षेत्र के किसानों को पानी मिल सके।