Sat. Nov 23rd, 2024

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में वॉर्नर-शार्दुल समेत कई दिग्गजों को खरीदा, यहां देखें पूरी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार माइंड गेम खेला. फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बेहतरीन फौज तैयार की है. दिल्ली ने नीलामी में शार्दुल ठाकुर को सबसे ज्यादा रकम में खरीदा. फ्रेंचाइजी ने इस ऑलराउंडर के लिए 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए.

इसके अलावा दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श को खरीदा तो वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को भी लिया. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाया. इसमें कमलेश नागरकोटी, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे और खलील अहमद शामिल रहे.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पूरी टीम- 

खरीदे गए खिलाड़ी: अश्विन हिब्बार (20 लाख), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), सरफराज खान (20 लाख), मिचेल मार्श (6.50 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), केएस भरत (2 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.20 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख), लुंगी नगिदी (50 लाख) और टिम सीफर्ट (50 लाख) और विक्की ओसवाल (20 लाख).

रिटेन किए गए खिलाड़ी: एनरिक नॉर्टेजे (6.50 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), ऋषभ पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *