नैनीताल व पिथौरागढ़ में आज हल्की बारिश और हिमपात की संभावना
हल्द्वानी : चुनाव से ठीक पहले मौसम ने करवट बदली है। हल्द्वानी में रविवार दोपहर में हल्के बादल छाए रहे। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को पिथौरागढ़ व नैनीताल जिले में कहीं कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है। पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को भी कहीं कहीं पर गरज के साथ बौछार पडऩे संभावना रहेगी।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 20.1 11.6
पंतनगर 22.0 7.4
नैनीताल 12.3 4.8
मुक्तेश्वर 14.2 4.6
अल्मोड़ा 21.0 5.4
बागेश्वर 22.7 5.5
चम्पावत 13.6 0.8
पिथौरागढ़ 17.2 5.5
मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बढ़ाई चिंता
कुमाऊं के नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना रहती है। हिमपात के बाद आवागमन मुश्किल हो जाता है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना जताई है। ऐसे में हिमपात होने की स्थिति में मतदान टीम को लौटने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में निर्वाचन कार्मिकों की चिंता बढ़ी हुई है।
बागेश्वर में सबसे अधिक तापमान
पिछले चार दिनों में धूप खिलने की वजह से तापमान में तेजी आई है। कुमाऊं के बागेश्वर में तापमान सबसे अधिक पहुंच रहा है। रविवार को बागेश्वर में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अल्मोड़ा में 21 डिग्री, पंतनगर में 22 डिग्री, हल्द्वानी में 20.1 डिग्री तापमान पहुंच रहा है। रात के लिहाज से देखें तो हल्द्वानी में सबसे कम ठंड है। पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम व रात में अब भी काफी ठंड पड़ रही है।