प्रतियोगिता:बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में दो खिलाड़ियाें को मिली सफलता
प्रतापगढ़ राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के साझे में 12 फरवरी को कोटा में आयोजित मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के दो खिलाड़ियों को सफलता मिली है।
राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अरविंद सिंह राव ने बताया कि जूनियर वर्ग में प्रतापगढ़ के आलोक मालवीय ने 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह सीनियर वर्ग में छोटीसादड़ी के अभिषेक ने 55 से 60 किलोग्राम भारवर्ग के कड़े मुकाबले में पांचवां स्थान हासिल किया।