Fri. Nov 15th, 2024

बांदीकुई:गुढलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्दी मिलेगी एंबुलेंस, मरीजों को लाने और ले जाने में मिलेगी राहत

बांदीकुई राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़लिया को अब जल्दी ही एंबुलेंस की सुविधा मिलने जा रही है। इससे आसपास के 15 गांवों के लोगों को अब रेफर करने के दौरान निजी वाहनों का सहारा नहीं लेना पडेगा। यह घोषणा रविवार को विधायक जीआर खटाणा ने की।

गुढ़लिया की सादाली ढाणी में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे विधायक जीआर खटाणा को ग्रामीणों ने बताया कि गुढ़लिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के 15 से अधिेक गांवों के लोग जुडे हैं। हालांकि, यहां एंबुलेंस नहीं होने से मरीजों को लाने में परेशानी होती है। लोगों को अधिक दामों में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इस पर विधायक खटाणा ने जल्दी ही अपने कोटे से पीएचसी पर एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

उन्होंने पीएचसी पर एक और डॉक्टर लगवाने का भरोसा दिलाया। प्रधान सुनीता खूंटला ने पेयजल समस्या समाधान के लिए सादाला व गोला बैरवा ढाणी में एकल बिंदु लगवाने की घोषणा की। इससे पहले शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बांदीकुई नगरपालिका चेयरमैन इंद्रा बैरवा, डॉ ओपी बैरवा, महादेव खूंटला, पूर्व सरपंच शिवदयाल, लक्ष्मीनारायण मीना, प्रभुदयाल कोलवा, पंचायत समिति सदस्य मांगी देवी, गिर्राज गोठवाल, कृष्णा भारती, बंसीलाल बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *