योजना:सरकारी स्कूल में पढ़ेंगी, तभी मिलेगा राजश्री योजना का लाभ
झालावाड़ सरकारी अस्पताल में 1 जून 2016 या इसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को मुख्यमंत्री राजश्री येाजना की तीसरी किश्त का लाभ तभी मिलेगा जब वह बालिका चालू सत्र में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में पढ़ रही होगी। सरकारी स्कूल की अन्य कक्षा अथवा निजी स्कूल की छात्राओं को सरकार की ओर से यह लाभ नहीं मिलेगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है। ऐसी पात्र बालिकाओं से 28 फरवरी तक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आवेदन के बाद इन्हें तीसरी किश्त के रूप में 4 हजार रुपए की राशि बैंक खातों में दी जाएगी। राज्य श्री योजना के तहत 1 जून 2016 या इसके बाद राजकीय अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं को सरकार की ओर से 5 किश्तों में करीब 45 हजार रुपए की राशि दी जाती है। जिनमें पहली और दूसरी किश्त के रूप में करीब 5 हजार रुपए देने के बाद पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार, कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5 हजार, कक्षा दसवीं में प्रवेश लेने पर 11 हजार और कक्षा 12 पास करने पर 25 हजार रुपए दिए जाते हैं। ऐसे में 5 साल की आयु प्राप्त कर सरकारी स्कूल की पहली कक्षा में वर्ष 2021-22 में प्रवेश लेने वाली छात्राएं तीसरी किश्त की हकदार होंगी।