शिविर:निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
सिरोही महावीर इंटरनेशनल की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय पर निशुल्क नैत्र एवं स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डॉ.पराग मोरड, डॉ. राजेश आहुजा, डॉ.के जी गुप्ता, डॉ. ज्ञान मिश्रा अहमदाबाद ने सेवाएं दी। शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी, ब्लड शुगर, ऑडियोमीटरी एवं जरूरतमंदों को चश्में एवं आंखों की दवाई निशुल्क दिए गए।
शिविर में 152 चश्मे, 70 लोगों की ब्लड की जांच, 312 रोगियों की जांच व 19 लोगों की ईसीजी कराई गई। शिविर में भारत सरकार की राइट्स संस्थान गुडग़ांव हरियाणा ने निशुल्क चश्मा वितरण किया। शिविर में नरेंद्र जैन, अनिल जैन, सुनील गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, माधव दवे, पंकज जैन, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र ओझा, मनीष त्रिवेदी व लाला विमल चंद जैन परिवार सिरोही का सहयोग रहा।