सिक्स रोकते समय स्मिथ को लगी दर्दनाक चोट:श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हुई इंजरी, सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए। श्रीलंकाई पारी के आखिरी ओवर में महीश दीक्षाणा ने मिडविकेट की तरफ बड़ा शॉट लगाया। स्मिथ सिक्स बचाने के चक्कर में बड़ी ड्राइव लगाई, उसी दौरान उनका सिर जमीन पर जा लगा। इसके बाद स्मिथ अपना माथा पकड़कर बैठ गए। साथी खिलाड़ी पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल ने तुरंत दौड़कर उन्हें उठाया। वहीं, मेडिकल टीम ने तुरंत मैदान पर पहुंची और उनको स्टेडियम के बाहर ले जाया गया।
खुद चल कर गए ग्राउंड से बाहर
हालांकि, कुछ देर बाद राहत की खबर ये आई कि स्मिथ की चोट उतनी गंभीर नहीं है और वह खुद चल कर ग्राउंड से बाहर गए। हालांकि इसके बाद वह सुपर ओवर में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबाला जीत लिया और 5 टी-20 की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली।
इसके बाद रविवार को हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी बड़ा झटका लगा। ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।