पालिकाध्यक्ष चोहला ने कहा – समान रूप से सभी वार्डों में किया जायेगा विकास कार्य

रामगढ़ शेखावाटी कस्बे के नगरपालिका मण्डल की बजट बैठक नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट दूदाराम चोहला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष का 36 करोड़ 73 लाख 13 हजार रुपये के बजट प्रस्ताव का सर्वसम्मति से एक मिनट में अनुमोदन किया गया। बजट बैठक के तीनों प्रस्तावों को सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया जिसमें स्ट्रीट लाइट परियोजना के अन्तर्गत कस्बे को केन्द्र सरकार के अनुबन्धों पर कार्यरत कम्पनी द्वारा एक वर्ष से नई लाइट नहीं देने तथा खराब लाइटों के मरम्मत के कामों को नहीं करने की समस्या की जानकारी ईओ नूर मोहम्मद खान ने दी। इस पर पार्षद मकसूद भाटी ने कम्पनी के करार को निरस्त करने की बात कहते हुए साथ ही मण्डल द्वारा नगरपालिका के द्वारा आवश्यकतानुसार नई लाईटों की खरीद करने, मरम्मत का सामान क्रय करने व रखरखाव कार्य के लिए दो कर्मचारियों की नियुक्ति करने का प्रस्ताव रखा जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष दूदाराम चोहला ने तुरन्त इसकी स्वीकृति देते हुए सर्वसम्मति से मण्डल द्वारा पास किया गया।
बैठक में सोहनलाल सैनी बनाम राज्य सरकार के निर्णय की अनुपालना में प्रकरण निस्तारण करने की सर्वसम्मति से मण्डल स्वीकृति की गई। ईओ नूर मोहम्मद ने बताया कि बजट प्रस्ताव में 21 करोड़ 72 लाख 11 हजार रूपये के पूंजीगत व राजस्व व्यय, 15 करोड़ 1 लाख दो हजार का अंतिम शेष का प्रावधान किया गया है। वहीं बजट की आय पक्ष में 16 करोड़ 74 लाख 9 हजार रूपये का प्रारंभिक शेष, 19 करोड़ 99 लाख 4 हजार रूपये की राजस्व व पूंजीगत आय का प्रावधान रखा गया है। बैठक के अंत में पूर्व पार्षद हाजी अल्लादीन निर्वाण व पुलवामा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगरपालिका के लिए आगामी वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में नगर विकास के बिन्दुओं के साथ साथ युवाओं के लिए ओपन जिम, सीवरेज योजना के कार्य को पूर्ण करना, ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए वैज्ञानिक विधि के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नवीन कार्य किए जाएंगे तथा नए वाहनों का क्रय करना, मशीन क्रय करना, कस्बे के बाहरी बस्ती क्षेत्र के लिए एलईडी लाईटों का क्रय करना के साथ साथ नाली, क्रॉस व सड़क निर्माण कार्य किए जाने को लेकर प्रस्ताव बनाया गया है।
बजट बैठक के दौरान पार्षद हारून तंवर, फारूख कुरेशी, याकूब खान, फारूख खान, असगर सोलंकी द्वारा कस्बे में सफाई व्यवस्था को नियमित करवाते हुए घर घर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टिपरों को नियमित रूप से वार्डों में भेजने की बात कही तथा सफाई कर्मचारियों के द्वारा पार्षदों के फोन करने के बाद भी उनके फोन नहीं उठाने व बात नहीं मानने की शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष चोहला से की जिसपर चोहला ने कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मदनलाल सैनी को बैठक के बीच में बुलाते हुए उनको पार्षदों की शिकायत का निस्तारण करने की बात कही।
बैठक में पार्षद फारूख खान ने अपने वार्ड के लिए एक वर्ष में मात्र चार लाइटों के अलॉट होने की शिकायत की । जिसपर नगरपालिका अध्यक्ष चोहला व उपाध्यक्ष जमील कुरेशी ने लाइटों की सप्लाई नहीं होने की बात कही तथा भविष्य में ऐसी परेशानी नहीं आने के बारें में ध्यान देने की बात कही। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष दूदाराम चोहला ने कहाकि नगरपालिका द्वारा नगर के सभी वार्डों में समान रूप से काम करने के लिए निर्देश दिए गए।