मोहम्मद शमी ने की रोहित शर्मा की तारीफ, भारतीय कप्तान के कप्तानी को लेकर कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर शानदार आगाज किया। सीमित ओवरों की भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित ने इस सीरीज में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया और अब उनकी निगाह आगामी टी-20 सीरीज में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखने पर होगी। सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।
शमी ने रोहित को एक अच्छा कप्तान बताने के साथ-साथ सहयोग करने वाला लीडर भी करार दिया है। शमी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “निःसंदेह रोहित एक अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने कई आईपीएल सीजन जीते हैं और एक बेहतरीन लीडर हैं। हम दोनों लंबे समय से खेल रहे हैं और उसने वास्तव में मुझे काफी सहयोग किया है।”
दाएं हाथ के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से चुने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह नई फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं। गुजरात द्वारा 6.5 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद शमी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और जल्द से जल्द टीम से जुड़ने की कोशिश करूंगा। मैंने इस फ्रेंचाइजी को शत प्रतिशत और अपना श्रेष्ठ परिणाम देने की कोशिश करूंगा।”
शमी ने युवाओं के लिए कहा, “मैं हमेशा युवाओं को सिखाने के लिए एक तैयार रहता हूं। इसलिए, मैं टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए तैयार रहूंगा। ये युवा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यह हमारे देश के लिए अच्छा संकेत है।”